पुणे जिला शिक्षण मंडल का इंग्लिश मिडीयम सेकंडरी स्कूल अँड ज्युनियर कॉलेज,आकुर्डी के अध्यापकों का तथा प्रधानाचार्य जी का हिंदी प्रचारक समिति की ओर से सम्मान ।

पुणे जिला शिक्षण मंडल का इंग्लिश मिडीयम सेकंडरी स्कूल अँड ज्युनियर कॉलेज,आकुर्डी के अध्यापकों का तथा प्रधानाचार्य जी का हिंदी प्रचारक समिति की ओर से  सम्मान ।

पुज्य नगरी ऑनलाईन न्यूज 

पुणे, आकुर्डी (ता.22): महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा प्रचार समिति पुणे जिला द्वारा आयोजित एकदिवसीय हिंदी शिक्षक एवं प्रचारक सम्मेलन में जीवन के विविध आयामों में हिंदी के महत्व पर चर्चा हुई साथ ही हिंदी अध्यापन में आनेवाले विभिन्न कठिनाइयों के समाधान पर विशेषज्ञ ने मार्गदर्शन किया तथा श्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रतिनिधि अध्यापकों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का अध्यक्षपद का कार्यभार संभालने वाली मेधाताई कुलकर्णी (सांसदरत्न राज्यसभा ) और इस कार्यक्रम का आयोजन माननीय संचालक फगरे सर जी तथा संचालक एवं समन्वयक संजय भारद्वाज सर जी ने आयोजन किया। इस एकदिवसीय सम्मेलन में पुणे जिला शिक्षण मंडल के इंग्लिश मिडीयम सेकंडरी स्कूल अँड ज्युनियर कॉलेज, आकुर्डी की प्रधानाचार्या प्रिती दबडे जी को सम्मान चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया तथा अध्यापिका रेखा दुधमल और सुनिता साळुंके इन अध्यापिकाओं को प्रमाणपत्र एवं सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय  की प्रधानाचार्या जी प्रिती दबडे, शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मचारी और पालकों ने अभिनंदन किया l

Comments

Popular posts from this blog

आसु येथील युवकांचा शिवसेना शिंदे गटात जाहीर प्रवेश

ज्ञानोद्योग विद्यालय येरमाळा येथे स्वयंशासन दिन उत्साहात साजरा

जातीवाचक शिवीगाळ ९ जनाविरुद्ध ऑट्रॉसिटी चा गुन्हा दाखल