पीडीईए के इंग्लिश मीडियम सेकंडरी स्कूल अँड ज्युनियर कॉलेज आकुर्डी में 'आनंददायी शनिवार गतिविधि ' के अंतर्गत रॉकेट प्रक्षेपण संपन्न
पीडीईए के इंग्लिश मीडियम सेकंडरी स्कूल अँड ज्युनियर कॉलेज आकुर्डी में 'आनंददायी शनिवार गतिविधि ' के अंतर्गत रॉकेट प्रक्षेपण संपन्न
पुज्य नगरी ऑनलाईन न्यूज्य
आकुर्डी, पुणे : पीडीईए के इंग्लिश मीडियम सेकंडरी स्कूल अँड ज्युनियर कॉलेज,आकुर्डी, पुणे में 'आनंददायी शनिवार गतिविधि' के अंतर्गत इग्नाइटिंग ड्रीम्स ऑफ यंग माईंड फाउंडेशन, स्पेस फाउंडेशन और ज्ञान अभियान के इंजिनियर रविशंकर कुमार तथा युवा रॉकेट वैज्ञानिक पूजा वायाल, इन्होंने एस.एल.व्ही, आर.डी.एल, आर. सी.आई. आदि रॉकेट प्रक्षेपण से संबंधित संकल्पनाएँ स्पष्ट की तथा अंतरिक्ष खोज से संबंधित जुड़े अनेक रोजगार किस तरह से उपलब्ध हो सकते है, और घरेलू चीजों का इस्तमाल करके किस तरह से रॉकेट बनाया जा सकता है, इसकी मूल्यवान जानकारी छात्रों को दी।
प्रक्षेपण के समय सभी छात्र इतने उत्साहित थे की, उन्होंने प्रक्षेपण के अंतिम चरण से पहले भारत माता की जय का नारा लगाते हुए, दस से एक तक की उलटी गिनती दोहराते हुए अपना सहभाग दर्शाया। प्रधानाचार्या प्रीती दबडे जी के हाथों इस विद्यालय में पहले रॉकेट प्रक्षेपण का अभूतपूर्व प्रदर्शन संपन्न हुआ। छात्रों की खुशी का ठिकाना न रहा क्योंकि दूसरे और तिसरे रॉकेट का प्रक्षेपण छात्रों के हाथों से करवाया गया।
यह कार्यक्रम देखते समय सभी छात्रों ने जोश, उत्साह, आनंद का अनुभव किया। ऐसा अद्भुत प्रक्षेपण देखते हुए विद्यालय के सभी कर्मचारी, छात्रों की आँखे खुली की खुली रह गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीती दबडे जी के मार्गदर्शन के कारण यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि, "इस प्रकार आनंददायी शनिवार गतिविधियों के आयोजन से नई पिढ़ी में जिज्ञासा, नवाचार तथा विज्ञान प्रोद्योगिकी अभियांत्रिकी और गणित (STEM) जैसे क्षेत्रों के प्रति रुचि निर्माण हो सकती है l"
Comments
Post a Comment